Social Icons

twitterfacebookgoogle pluslinkedinrss feedemail
Showing posts with label E-currency. जालसाज. Show all posts
Showing posts with label E-currency. जालसाज. Show all posts

Tuesday, December 4, 2012

वेब दुनिया के जालसाज




आज के समय मे इस इंटरनेट की दुनिया मे किस पर यकीन करे किस पर नही ! इसके बारे मे कुछ कहा नही जा सकता है, इस पर किस तरह से यकीन करे ! मेरी इस पोस्ट को लिखने का कारण ये विश्वास ही है जो पहली बार अपने बिजनेस के नियम तोडने का खामियाजा मुझे नुकसान के रूप मे उठाना पडा ! मैने जब ये बिजनेस शुरू किया था, तो उसी समय ये नियम भी बनाया था कि मै पहले पैमेंट लूँगा ! उसके बाद ही पैमेंट करूँगा, इस तरह से सब कुछ ठीक चला आ रहा था ! अब हुआ यूँ कि मेरे पास ( विनय सक्सेना ) नाम के एक व्यक्ति का मैसेज आया कि वो मुझसे कुछ E-currency खरीदना चाहता है, मैने उसे वापस मैसेज किया कि ठीक है आप ले सकते है ! अब मेरे लिये भी वो बंदा नया था और मै उसके लिये नया था ! अब जब मैने उसे कहा कि वो मेरे बैंक एकाउँट मे पैसा डाल दे, तो वो कहने लगा कि वो मुझे नही जानता ! अब ये चीज मेरे लिये भी थी पर किसी एक को तो इसमे झुकना ही था ! सो मैने ही फ़ैसला किया कि लोग मुझ पर भरोसा करते है तो चलो आज मै भी कर के देख लूँ, पर मुझे क्या पता था कि मेरा भरोसा करना मुझ पर ही भारी पडने वाला है ! उसने कहा कि मै उसके एकाउँट मे 50$ डाल दूँ तो वह मुझे पैमेंट कर देगा पर 50$ के लिये मै तैयार नही हुआ ! तो हमारे बीच तय हुआ कि मै उसके एकाउँट मे 10$ डाल दूँ तो वह मुझे पैमेंट कर देगा ! अब जैसे ही मैने उसके एकाउँट मे 10$ डाले वह बंदा फ़ौरन ही गायब हो गया ! अब कल से उसका कोई अता पता नही है, मुझे इस बात से बडी ठेस पहुँची ! मुझे 10$ का दुख नही है, बल्कि दुख इस बात का है कि उसने मेरे विश्वास को ठेस पहुँचायी है ! अत: मित्रो सावधान मै खुद जिस चीज की हिदायत आपको देता हूँ मै विश्वास के कारण खुद ही उस चीज का शिकार हो गया हूँ ! मै शुक्रगुजार हूँ उसका कि वो मुझे इस छोटी सी रकम के बदले वो सिखा गया ! जिसकी मुझे और आप लोगो को जरूरत है ! मै इस चीज को मानता हूँ कि बिना विश्वास किये कोई भी काम नही होता है ! उसने मुझे तो ये शिक्षा दे दी है कि आगे से मै फ़िर कभी किसी का पहले से यकीन ना करूँ ! उसने तो ये 10$ कमा लिये है, पर मुझे तो यही पर रहना है और काम करना है ! इस पोस्ट का उद्देश्य ही ये है कि आप किसी भी ऎसी जगह पर यकीन न करे कि जिस के बारे मे जानकारियाँ छिपी हो, नही तो आपको इससे ज्यादा भी नुकसान उठाना पड सकता है ! आपकी इस बारे मे क्या राय है अपना सुझाव अवश्य ही दे,,,,,,,,,,


नोट : जालसाजो से हमेशा सावधान रहे, हमेशा उस जगह पर ही यकीन करे जहाँ पर आपसे पहले आने वालो ने किया हो इस चीज को ध्यान मे रखे
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks
 
 
Blogger Templates