पेजा payza alertpay का एकाउंट बनाये
मित्रो E-curreny के एकाउंटस की इस कडी मे मै आप को पहले liberty reserve का एकाउंट ओपन करने का तरीका बता चुका हूँ ! आज मै आप को payza का एकाउंट बनाने का तरीका बताऊगा ! कि इसे कैसे बनायें ! सब से पहले आप नीचे दिये लिंक को किल्क करे !
तो आप के सामने ऎसा पेज खुलेगा ! इस पेज पर आप sign up पर किल्क करेगे !
अब आप के सामने ये पेज आ जायेगा ! यहाँ पर 3 तरह के एकाउंट के आप्शन होगे, आप चाहे कोई भी चुन ले, पर मेरे अनुसार आप पर्सनल प्रो को चुने !
इस पर किल्क करने के बाद आप के सामने एक दूसरा पेज खुलेगा !जो देखने मे ऎसा होगा ! इसमे आप जो भी पिन डालेगे, उसे कही फ़ाथ से लिख ले ! ये जरूरी है, इस पिन की आप को ट्रान्जेक्शन करते वक्त जरूरत होगी ! इसका विशेष ध्यान रखे ! यहाँ पर दिये फ़ार्म को आप भर ले और सबमिट कर दे !
अब आपके सामने ये पेज खुलेगा ! इस पेज पर आप को आपकी ईमेल का वैलिडेशन दिखाया जायेगा ! मतलब अब आप अपने ईमेल एकाउंट मे लोगिन कर ले ! वहाँ पर आप को payza का एक मेल मिलेगा ! जिसमे एक लिंक होगा ! ऎसे
आप मेल के इस लिंक पर किल्क करेगे तो आप को ये पेज दिखायी देगा ! जिसमे आप का बैलेंस दिखायी देगा ! बस आप का payza एकाउंट तैयार है !
उम्मीद है कि ये पोस्ट आप को आप का payza account बनाने मे मददगार साबित होगी !
किसी भी अन्य मदद के लिये आप मुझे काल कर सकते है ! +91 9012543906, 9520899009