मित्रो आज मै आप को E-currency के एकाउंट ओपन करना बताउंगा
भारत मे E-currency का ज्यादा चलन ना होने के कारण यहाँ के लोग इस E-currency को प्रयोग करना तो चाहते है ! पर जानकरी ना होने के कारण कर नही पाते ! क्योकि लोग ये ही नही जानते है कि वो इसे कैसे खरीदेगे, कैसे इसका प्रयोग करेगे, कैसे और कहाँ पर वह अपनी E-currency को रख पायेगे ! अगर आप E-currency का प्रयोग किसी भी रूप मे करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले उस E-currency का एकाउंट बनाना चाहिये, जिस करेंसी का आप प्रयोग करना चाहते है उसी E-currency का आप एकाउंट बनाये ! मेरी आज की ये पोस्ट इसी विषय को लेकर है ! E-currency कई सारी है, तो आज हम सब से पहले Liberty Reserve के बारे मे जानेगे ! कि इसका एकाउंट कैसे बनाये....तो आप लोग तैयार है..............
Liberty Reserve का एकाउंट कैसे बनाये
आप अगर Liberty Reserve का एकाउंट बनाना चाहते है ! तो आप सब से पहले इस एड्रेस पर जाये !
https://www.libertyreserve.com/en/registration
यहाँ जाकर आप के सामने ऎसा पेज ओपन होगा ! आप इस फ़ार्म को भरे और एग्री कर ले ! अब आपके सामने अगला पेज ऎसे आयेगा, इस पेज पर आपका पासवर्ड और आपकी लोगिन पिन होगी ! अगर आप के पास प्रिंटर है तो इसे प्रिंट कर ले नही तो हाथ से लिख ले ! ये जरूरी है वरना आप अपने एकाउंट में लोगिन नही कर पायेगे !
अब आप ने पहले पेज पर फ़ार्म मे जो Email डाला था, अपने उस ईमेल एकाउंट मे लोगिन करे ! यहाँ पर आप को आप का एकाउंट नम्बर मिलेगा ऎसे
अब आप अपने Liberty Reserve के एकाउंट मे लोगिन के आप्शन पर किल्क करे ! अपना एकाउंट नम्बर जो आपको अपने मेल मे मिला था, व पासवर्ड डाल कर submit कर दे ! तो आपके सामने ऎसा पेज खुलेगा ! यहाँ आप से आप का वैलकम नोट पूछा जायेगा ( इमेज १) देखे ! यहाँ टिक लगाये और कन्टिन्यू कर दे !
यहाँ आप (लोगिन पिन) पर किल्क करेगे तो एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको 5 नम्बर का कोड देना होगा ( इमेज 2 ) देखे !
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ! कुछ इस तरह से, यहाँ पर आप अपना एड्रेस वगैरा की जानकारी देगे ! पूरा फ़ार्म भरने पर सबमिट कर दे ! अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा ! जो इस तरह से दिखेगा
अब आप के सामने ये पेज आयेगा ! जिसमे आपके एकाउंट का बैलेस दिखाया जायेगा !
अब आपका एकाउंट प्रयोग के लिये तैयार है ! देखने मे ऎसा होगा ! उम्मीद है ये जानकारी आपके लिये उपयोगी होगी !