नमस्कार मित्रो.....
कई मित्रो ने मेरे काम के बारे मे पूछा था ! तो मित्रो मै
आभासी धन का व्यापार करता हूँ ! अब आप कहेगे कि आभासी धन (E-currency) तो आपके लिये एक उदाहरण दे रहा हूँ, उम्मीद करता हूँ कि आप को समझ आ जायेगा ! जब हम नेट पर किसी साइट पर जाते है, तो हमे वहाँ पर कुछ प्रोडक्ट या कोई अच्छी सर्विस दिखायी तो देते है ! अगर वो भारत मे है तो हम उसे आसानी से खरीद सकते है पर अगर वो भारत से बाहर का हो तो हम मन मसोस कर रह जाते है !
क्योकि वो डालर की मांग करते है और भारत सरकार के नियमो के हिसाब से हम अपना पैसा बाहर नही भेज पाते है ! ज्यादातर साइटो पर आपने देखा होगा कि किसी प्रोडक्ट को बाय करने के लिये paypal, payza जैसी बटन होते है, जिन्हे किल्क करने पर वहाँ डालर की मांग की जाती है ! मेरा काम इससे ही
जुडा हुआ है ! इसे आप ऎसे समझ सकते है जैसे आप मुझे जानते है और विनोद जी
नही जानते मेरी कोई दुकान है, और विनोद जी को किसी सामान की जरूरत है !
विनोद जी के पास पैसे नही है ! तो मै विनोद जी को सामान क्यो दूँगा अगर
विनोद जी को पता है कि आप मुझे जानते है ! तो विनोद जी आप को कहेगे अगर आप
मुझे सामान देने के लिये कहते है तो मै सामान दे दूँगा ! अब चूँकि मै आप
को जानता हूँ तो आप के कहने पर मै विनोद जी को सामान दे दूँगा तो मेरा
पैसा आप पर वाजिब बैठता है, मुझे इस चीज से कोई लेना देना नही है ! कि आप
विनोद जी से पैसा लेगे या नही पर मै अपना पैसा आप से लूँगा ! तो मित्र
अगर आप paypal के बटन पर किल्क करने पर जो डालर की माँग आप से साइट पर की
जाती है तो मै आप से भारतीय रूपया लेकर आप को जबानी धन दे दूँगा जिसकी
मदद से आप अपना प्रोड्क्ट या सर्विस को खरीद सकते है ये ऊपर दिये उदाहरण
की तरह ही है ! मतलब paypal, payza, मुझे जानते है और आप को नही जानते तो
वो मेरे द्वारा कहने पर आप को वो चीज दे देगे जो आप चाहते है पर उनका
पैसा मुझे देना है ! एक बात मै अपनी पहले की पोस्ट मे भी कह चुका हूँ कि चाहे आप व्यापार किसी भी एजेंट के साथ करे ! पर आप उसके बैक ग्राउंड की जानकारी अवश्य ही ले
ले क्योकि ये व्यापार आन लाइन होता है ! ऎसा इसलिये कि इसमे धोखा देने वालो की भी कमी नही है, मेरी पोस्ट का मकसद केवल इतना है कि आप गलत लोगो के साथ अपना नुकसान न कर बैठे ! आशा करता हूँ कि आप को समझ आ गया होगा !
नोट = इसमे आपको धन पहले देना होता है क्योकि ये व्यापार आनलाइन ही चलता है ! क्योकि मै इस काम को कर रहा हूँ, तो ये मुझे भी पहले ही धन उनहे देना होता है ! कारण
ये है कि पहले आपसे धन लेकर कंपनी का डर खत्म की कही आप उनका पैसा गटक न ले ! फ़िर एजेंट भी ये ही करते है, पहले पैसा दो फ़िर आप (E-currency) ले !
अगर कुछ और जानना चाहते है तो आप मुझे सूचित कर सकते है..........धन्यवाद