हमारे भारत में (E-currency) के व्यापार को लेकर जो घबराहट देखने को मिलती है ! वो सिर्फ़ भारत के लोगो को इसकी सही समझ न होना ही है ! मैं अपनी पिछली पोस्ट मे बता चुका हूँ, कि ये व्यापार कैसे होता है ! लेकिन फ़िर भी मेरे पास फ़ोन आते रहते है कि उन्हे उनके शहर मे ही कोई एजेंट मिल जाये, जिससे कि वो नगद धन देकर E-currency को खरीद सके ! मेरा कहना ये नही है कि आप मुझसे ही व्यापार करे, आप चाहे किसी के भी साथ व्यापार करे पर सावधानी के साथ ! जब ये चीज भारत के ज्यादातर लोगो के लिये नयी है ! तो फ़िर आपको आपके हर शहर मे स्थानीय एजेंट कैसे मिल सकता है ! मैने इस ब्लाग का निर्माण लोगो को E-currency के बारे में सही जानकारी हिन्दी मे उपलब्ध कराने के लिये ही किया है ! ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके बारे मे जानकारी हो सके ! अगर आप E-currency का प्रयोग करना चाहते है, तो आपको आन लाइन ही ये व्यापार करना होगा, नही तो मित्रो अभी तो ये विचार आप लोग छोड ही दे कि आपको कोई स्थानीय एजेंट मिलेगा ! शायद भविष्य मे ये संभव हो पाये पर अभी तो ये संभव नही है ! इसके सिर्फ़ दो विकल्प है, एक या तो आप आन लाइन किसी भी एजेंट की पूरी जानकारी ले फ़िर उसके साथ छोटी रकम का व्यापार शुरू करे विश्वास होने पर ही बडी डील करे, और दूसरा तरीका है, अगर आप बाय हैंड ही इसे खरीदना चाहते है ! तो आप इस व्यापार की खरीद फ़रोख्त का विचार ही त्याग दे ! ये ही आप के लिये उचित होगा
नोट: आप व्यापार किसी के भी साथ करे पर उसकी ज्यादा से ज्यादा जानकारी अवश्य ही ले !
किसी भी मदद के लिये आप मुझे काल कर सकते है.........+9012543906, 9520899009
4 comments:
बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी दिनेश जी
आपका स्वागत है विनोद जी.........
आपकी बात भी सौ फिसद सही है.अभी ये बातें लोगों के लिए नई हैं.और स्थानीय एजेंट्स का मिलना अभी तो असंभव सा ही है.
आमिर भाई चाहे कोई इसे माने या ना माने पर भारत मे ये एक कडवा सच है !
Post a Comment