Social Icons

twitterfacebookgoogle pluslinkedinrss feedemail

Saturday, November 24, 2012

MONEYBOOKER यानि SKRILL का एकाउंट बनाना सीखे


मित्रो आज मै E-currency account की कडी मे MONEYBOOKER यानि SKRILL के बारे मे बता रहा हूँ ! जिसका एकाउंट बनाने के लिये आपको सब से पहले नीचे दिये लिंक को किल्क करना होगा !

https://www.moneybookers.com/app/





अब एक नया पेज खुलेगा जो ऎसा दिखायी देगा ! यहाँ पर signup के आपको दो आप्शन मिलेगे, १ कन्जयूमर, २ बिजनेस जिनहे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुने ! पर मेरी राय मे आपके लिये कन्जयूमर का आप्शन ज्यादा आसान रहेगा, जिसे किल्क करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का एक नया पेज खुल जायेगा ! 





इस पेज पर आपकी कन्ट्री और आपकी लेग्वेज पहले से सैट आयेगी, फ़िर भी अगर आप चाहे तो इसे बदल भी सकते है ! यहाँ पर आपसे एक बार और पूछा जायेगा कि आप किस तरह का एकाउंट चाहेगे ! पर्सनल या बिजनेस, यहाँ पर भी आप मेरे अनुसार पर्सनल को चुने, बाकि आपकी मर्जी ! अब आपके सामने ये पेज खुलेगा, जहाँ पर आप अपने एकाउंट की डिटेल देगे ! 




यहाँ अपनी डिटेल फ़ीड करके आप accept and create account को किल्क करे ! अब आपके सामने ये पेज खुलेगा, जिसमे आपको मिलेगा Congratulations - your account is now open! जिसमे आपको तीन आप्शन मिलेगे अपलोड मनी, वैरीफ़ाई आईडेटी, गो एकाउंट, आप गो एकाउंट पर किल्क करे ! अब आपके सामने नये पेज पर आपका एकाउंट कुछ इस तरह से दिखायी देगा ! 




अब आपके सामने आपका एकाउंट होगा कुछ इस तरह से




अपने एकाउंट के बेहतर प्रयोग के लिये आपको अब इसे वैरीफ़ाई कराना होगा, जिसमे आपका बैंक एकाउंट नम्बर और आपका क्रेडिटकार्ड सबसे खास होगा, इसमे आप सिर्फ़ उस बैंक की शाखा का एकाउंट ही जोड पायेगे जिस शाखा के पास SWIFT कोड होगा, वर्ना आप अपना बैंक एकाउंट नही जोड पायेगे, मतलब ये है कि अगर आप किसी बडे महानगर मे रहते है तो ये आपके लिये आसान होगा ! नही तो आपको कैसे भी ऎसी किसी ब्रान्च मे एकाउंट खुलवाना होगा जिसके पास SWIFT कोड हो ! इस चीज का ध्यान रखे ! अगर आप इसे वैरीफ़ाई नही भी करायेगे तो भी आप अपने एकाउंट से लेन देन तो कर पायेगे पर अपने एकाउंट मे अगर आप धन अपलोड करना चाहेगे तो वो आपको किसी और से ही कराना होगा, यदि आप अपने धन को विड्राल करना चाहेगे तो वो भी आपको किसी और की मदद लेकर ही करना होगा !

नोट :  आपको इसमें अपने ईमेल को वेरीफाई कराना होगा जो लिंक आपको आपके मेल बॉक्स में मिलेगा  !

आशा करता हूँ ये लेख आपके लिये मददगार साबित होगा ! किसी अन्य मदद के लिये आप मुझे काल कर सकते है +91 9012543906, 9520899009

7 comments:

Unknown said...

वाकई काफी नयी जानकारी है। मैंने तो इसका नाम ही आज सुना है। बहुत अच्छी पोस्ट।

Ff said...

आमिर भाई लोगो को इसकी सही जानकारी देने के लिए ही तो इस ब्लॉग का निर्माण किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठा सके

Ff said...

शास्त्री जी आप जैसे वरिष्ठ ब्लागर के द्वारा, मेरे द्वारा एक तुच्छ पोस्ट की चर्चा ये हमारे लिये गर्व की बात होगी ! इसके लिये आपका हार्दिक आभार.........धन्यवाद

विनोद सैनी said...

दिनेश जी आपने जो पोस्‍टो का क्रम यहा रखा है उसका असर दिखाई देने लगा है मतलब हमे भी कुछ समझ मे आने लगा है

फेसबुक थीम को बदले

Ff said...

विनोद जी मै भी तो ये ही चाहता हूँ की इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जानकारी हो ! ताकि हम खुद के साथ साथ अपने देश की तरक्की मे योगदान कर सके........

सु-मन (Suman Kapoor) said...

बहुत अच्छी और ज्ञानवर्धक पोस्ट

Ff said...

आपका स्वागत है सुमन जी...........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks
 
 
Blogger Templates