Social Icons

twitterfacebookgoogle pluslinkedinrss feedemail
Showing posts with label एकाउंट. Show all posts
Showing posts with label एकाउंट. Show all posts

Sunday, December 9, 2012

paypal के एकाउंट को बनाना और वैरीफ़ाई करना सीखे


मित्रो मेरी आज की ये पोस्ट विशेष तौर पर ( आमिर भाई ) की मांग पर है ! उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट के जरिये आप paypal  के एकाउंट को बना भी पायेगे और उसे वैरीफ़ाई भी कर पायेगे ! तो सब से पहले आप नीचे दिये हुये लिंक को किल्क कर ले......

https://www.paypal.com/


तो आप इसकी मेन साइट पर पहुँच जायेगे, अब जैसे ही आपने Sign Up Now पर क्लिक्क किया तो निम्न स्क्रीन आपके सामने आएगी !




उपरोक्त चित्र मैं सबसे पहले निम्न कार्य करें !

(१) अपने देश का नाम (गलत एंट्री न करें )
अब आपको किस प्रकार का खाता बनाना है 

१) An account for individuals
२) An account for businesses
वैसे आप देश का नाम सेलेक्ट करने के बाद 

पहला आप्सन जो की निम्न है वह क्लिक करें !


जैसे ही आप "Get Started" पर क्लिक करेंगे !
निम्न फॉर्म आपको दिखेगा (इसे फिल करें....ध्यान दें गलत जानकारी न लिखे )


पूरी जानकारी फिल करने बाद नीचे ड्रैग करें तो निम्न स्क्रीन आएगी ...
इसे भी फिल करें !


इतना करने के बाद नीचे पीले रंग का बटन है !
इस पर क्लिक करें

इसके बाद निम्न प्रक्रिया करनी होती है ....
चित्र देखें !


इसके बाद का अगला चित्र , यहाँ क्रेडिट कार्ड का नंबर न भरें तो उचित होगा, डेबिट कार्ड ही बेहतर और सुरक्षित है !

ये लीजिए तैयार हो गया आपका पेपाल अकाउंट ! अब लोगिन करने के लिए आप फिर से https://www.paypal.com पर जाइये ! आपके सामने अब यह स्क्रीन प्रदर्शित होगी !

और इसके तुरंत बाद आपका अकाउंट कुछ इस तरह से दिखेगा !


ध्यान दें अभी यह पूरी तरह से तैयार नहीं है ! मुख्य मुद्दे पर आते है ! ऊपर दिये चित्र में Add Bank पर क्लिक करें ! अब वहाँ एक फॉर्म दिखेगा, उस जगह आपको जानकारी भरनी है ,(ध्यान रहे आपकी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए ) वेरिफिकेसन के लिए पे-पाल आपके बैंक से कुछ धनराशी लगभग २५० रुपये कटेगा , जो की आपको कुछ समय में बापिस हो जाता है ! ध्यान रहे वेरिफिकेसन प्रक्रिया में ५ से ६ दिन का समय लगता है ! आप इस तरह समझे ! पे पाल खाता = आपका ई मेल आई डी (पैसा आने जाने का जरिया ) इसके बाद आपका पे-पाल खता का नाम , और गुप्त कोड डाल दीजिए ! अब आपका यह खाता जिस भी बैंक से कनेक्ट होगा वहाँ से पैसे का लेन देन होगा ! LIKE A DEBIT OR CREDIT CARD 


डेबिट कार्ड का ही सारा काम है मित्रो यही आप के अकाउंट की एक्टिविटी दिखाता है यही आप के अकाउंट की पहचान है वर्ना आप को कोई नहीं जनता बैंक एकाउंटिग में 
एक बात बताऊँ मित्र अगर आप का डेबिट अकाउंट नहीं है तो आप का कोई क्रेडिट अकाउंट भी नहीं है पेपाल वाले कोई बेवकूफ नहीं है जो आप से डेबिट अकाउंट की मांग करते हैं पेपाल पूरे वर्ल्ड की सब से सुरक्षित कम्पनी है जिस से आप आँख बंद कर के कहीं भी पुरे वर्ल्ड में पैसा भेज सकते हैं और आपने अकाउंट में मंगवा सकते हैं वो कम्पनी आप से डेबिट अकाउंट नंबर फोर्मिल्टी के लिए नहीं मांग रही आप ध्यान रखें !

मित्रो जब आप पेपाल एकाउंट मे अपना बैंक एकाउंट इस खाते मे जोड़ते है तो कुछ धनराशी पे-पाल खाते से आपके खाते में (२) बार जोड़ता है ! उसका विवरण आपको देना पड़ता है ...
निम्न फॉर्म मैं



अपनी पासबुक से सही एंट्री डालेंगे तो आपका बैंक खता कन्फर्म हो जायेगा , और आप अब लेन देन के लिए तैयार है !



 आशा है ये जानकारी आप को लाभदायी साबित होगी ! किसी अन्य सहायता के लिये आप मुझे काल कर सकते है ! +91 9012543906, 9520899009

Friday, November 2, 2012

Liberty Reserve का एकाउंट कैसे बनाये





मित्रो आज मै आप को E-currency के एकाउंट ओपन करना बताउंगा 


भारत मे E-currency का ज्यादा चलन ना होने के कारण यहाँ के लोग इस E-currency  को प्रयोग करना तो चाहते है ! पर जानकरी ना होने के कारण कर नही पाते ! क्योकि लोग ये ही नही जानते है कि वो इसे कैसे खरीदेगे, कैसे इसका प्रयोग करेगे, कैसे और कहाँ पर वह अपनी E-currency को रख पायेगे ! अगर आप E-currency का प्रयोग किसी भी रूप मे करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले उस E-currency का एकाउंट बनाना चाहिये, जिस करेंसी का आप प्रयोग करना चाहते है उसी E-currency का आप एकाउंट बनाये ! मेरी आज की ये पोस्ट इसी विषय को लेकर है ! E-currency कई सारी है, तो आज हम सब से पहले Liberty Reserve के बारे मे जानेगे ! कि इसका एकाउंट कैसे बनाये....तो आप लोग तैयार है..............


Liberty Reserve का एकाउंट कैसे बनाये



आप अगर Liberty Reserve का एकाउंट बनाना चाहते है ! तो आप सब से पहले इस एड्रेस पर जाये !

https://www.libertyreserve.com/en/registration



यहाँ जाकर आप के सामने ऎसा पेज ओपन होगा !  आप इस फ़ार्म को भरे और एग्री कर ले ! अब आपके सामने अगला पेज ऎसे आयेगा, इस पेज पर आपका पासवर्ड और आपकी लोगिन पिन होगी ! अगर आप के पास प्रिंटर है तो इसे प्रिंट कर ले नही तो हाथ से लिख ले ! ये जरूरी है वरना आप अपने एकाउंट में लोगिन नही कर पायेगे !



अब आप ने पहले पेज पर फ़ार्म मे जो Email डाला था, अपने उस ईमेल एकाउंट मे लोगिन करे ! यहाँ पर आप को आप का एकाउंट नम्बर मिलेगा ऎसे



अब आप अपने Liberty Reserve के एकाउंट मे लोगिन के आप्शन पर किल्क करे !  अपना एकाउंट नम्बर जो आपको अपने मेल मे मिला था, व पासवर्ड डाल कर submit कर दे ! तो आपके सामने ऎसा पेज खुलेगा ! यहाँ आप से आप का वैलकम नोट पूछा जायेगा ( इमेज १) देखे ! यहाँ टिक लगाये और कन्टिन्यू कर दे !


 यहाँ आप (लोगिन पिन) पर किल्क करेगे तो एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको 5 नम्बर का कोड देना होगा ( इमेज 2 ) देखे ! 


अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ! कुछ इस तरह से, यहाँ पर आप अपना एड्रेस वगैरा की जानकारी देगे ! पूरा फ़ार्म भरने पर सबमिट कर दे ! अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा ! जो इस तरह से दिखेगा 



अब आप के सामने ये पेज आयेगा ! जिसमे आपके एकाउंट का बैलेस दिखाया जायेगा !



अब आपका एकाउंट प्रयोग के लिये तैयार है ! देखने मे ऎसा होगा ! उम्मीद है ये जानकारी आपके लिये उपयोगी होगी !

मदद के लिये आप मुझे काल कर सकते है +91 9012543906, 9520899009




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks
 
 
Blogger Templates