मित्रो मेरी आज की ये पोस्ट विशेष तौर पर ( आमिर भाई ) की मांग पर है ! उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट के जरिये आप paypal के एकाउंट को बना भी पायेगे और उसे वैरीफ़ाई भी कर पायेगे ! तो सब से पहले आप नीचे दिये हुये लिंक को किल्क कर ले......
https://www.paypal.com/
तो आप इसकी मेन साइट पर पहुँच जायेगे, अब जैसे ही आपने Sign Up Now पर क्लिक्क किया तो निम्न स्क्रीन आपके सामने आएगी !
उपरोक्त चित्र मैं सबसे पहले निम्न कार्य करें !
(१) अपने देश का नाम (गलत एंट्री न करें )
अब आपको किस प्रकार का खाता बनाना है
१) An account for individuals
२) An account for businesses
वैसे आप देश का नाम सेलेक्ट करने के बाद
पहला आप्सन जो की निम्न है वह क्लिक करें !
जैसे ही आप "Get Started" पर क्लिक करेंगे !
निम्न फॉर्म आपको दिखेगा (इसे फिल करें....ध्यान दें गलत जानकारी न लिखे )
पूरी जानकारी फिल करने बाद नीचे ड्रैग करें तो निम्न स्क्रीन आएगी ...
इसे भी फिल करें !
इतना करने के बाद नीचे पीले रंग का बटन है !
इस पर क्लिक करें
इसके बाद निम्न प्रक्रिया करनी होती है ....
चित्र देखें !
इसके बाद का अगला चित्र , यहाँ क्रेडिट कार्ड का नंबर न भरें तो उचित होगा, डेबिट कार्ड ही बेहतर और सुरक्षित है !
ये लीजिए तैयार हो गया आपका पेपाल अकाउंट ! अब लोगिन करने के लिए आप फिर से https://www.paypal.com पर जाइये ! आपके सामने अब यह स्क्रीन प्रदर्शित होगी !
और इसके तुरंत बाद आपका अकाउंट कुछ इस तरह से दिखेगा !
ध्यान दें अभी यह पूरी तरह से तैयार नहीं है ! मुख्य मुद्दे पर आते है ! ऊपर दिये चित्र में Add Bank पर क्लिक करें ! अब वहाँ एक फॉर्म दिखेगा, उस जगह आपको जानकारी भरनी है ,(ध्यान रहे आपकी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए ) वेरिफिकेसन के लिए पे-पाल आपके बैंक से कुछ धनराशी लगभग २५० रुपये कटेगा , जो की आपको कुछ समय में बापिस हो जाता है ! ध्यान रहे वेरिफिकेसन प्रक्रिया में ५ से ६ दिन का समय लगता है ! आप इस तरह समझे ! पे पाल खाता = आपका ई मेल आई डी (पैसा आने जाने का जरिया ) इसके बाद आपका पे-पाल खता का नाम , और गुप्त कोड डाल दीजिए ! अब आपका यह खाता जिस भी बैंक से कनेक्ट होगा वहाँ से पैसे का लेन देन होगा ! LIKE A DEBIT OR CREDIT CARD
डेबिट कार्ड का ही सारा काम है मित्रो यही आप के अकाउंट की एक्टिविटी दिखाता है यही आप के अकाउंट की पहचान है वर्ना आप को कोई नहीं जनता बैंक एकाउंटिग में
एक बात बताऊँ मित्र अगर आप का डेबिट अकाउंट नहीं है तो आप का कोई क्रेडिट अकाउंट भी नहीं है पेपाल वाले कोई बेवकूफ नहीं है जो आप से डेबिट अकाउंट की मांग करते हैं पेपाल पूरे वर्ल्ड की सब से सुरक्षित कम्पनी है जिस से आप आँख बंद कर के कहीं भी पुरे वर्ल्ड में पैसा भेज सकते हैं और आपने अकाउंट में मंगवा सकते हैं वो कम्पनी आप से डेबिट अकाउंट नंबर फोर्मिल्टी के लिए नहीं मांग रही आप ध्यान रखें !
मित्रो जब आप पेपाल एकाउंट मे अपना बैंक एकाउंट इस खाते मे जोड़ते है तो कुछ धनराशी पे-पाल खाते से आपके खाते में (२) बार जोड़ता है ! उसका विवरण आपको देना पड़ता है ...
निम्न फॉर्म मैं
अपनी पासबुक से सही एंट्री डालेंगे तो आपका बैंक खता कन्फर्म हो जायेगा , और आप अब लेन देन के लिए तैयार है !
आशा है ये जानकारी आप को लाभदायी साबित होगी ! किसी अन्य सहायता के लिये आप मुझे काल कर सकते है ! +91 9012543906, 9520899009