मित्रो आज मै आप को E-currency के एकाउंट ओपन करना बताउंगा
भारत मे E-currency का ज्यादा चलन ना होने के कारण यहाँ के लोग इस E-currency को प्रयोग करना तो चाहते है ! पर जानकरी ना होने के कारण कर नही पाते ! क्योकि लोग ये ही नही जानते है कि वो इसे कैसे खरीदेगे, कैसे इसका प्रयोग करेगे, कैसे और कहाँ पर वह अपनी E-currency को रख पायेगे ! अगर आप E-currency का प्रयोग किसी भी रूप मे करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले उस E-currency का एकाउंट बनाना चाहिये, जिस करेंसी का आप प्रयोग करना चाहते है उसी E-currency का आप एकाउंट बनाये ! मेरी आज की ये पोस्ट इसी विषय को लेकर है ! E-currency कई सारी है, तो आज हम सब से पहले Liberty Reserve के बारे मे जानेगे ! कि इसका एकाउंट कैसे बनाये....तो आप लोग तैयार है..............
Liberty Reserve का एकाउंट कैसे बनाये
आप अगर Liberty Reserve का एकाउंट बनाना चाहते है ! तो आप सब से पहले इस एड्रेस पर जाये !
https://www.libertyreserve.com/en/registration
यहाँ जाकर आप के सामने ऎसा पेज ओपन होगा ! आप इस फ़ार्म को भरे और एग्री कर ले ! अब आपके सामने अगला पेज ऎसे आयेगा, इस पेज पर आपका पासवर्ड और आपकी लोगिन पिन होगी ! अगर आप के पास प्रिंटर है तो इसे प्रिंट कर ले नही तो हाथ से लिख ले ! ये जरूरी है वरना आप अपने एकाउंट में लोगिन नही कर पायेगे !
अब आप ने पहले पेज पर फ़ार्म मे जो Email डाला था, अपने उस ईमेल एकाउंट मे लोगिन करे ! यहाँ पर आप को आप का एकाउंट नम्बर मिलेगा ऎसे
अब आप अपने Liberty Reserve के एकाउंट मे लोगिन के आप्शन पर किल्क करे ! अपना एकाउंट नम्बर जो आपको अपने मेल मे मिला था, व पासवर्ड डाल कर submit कर दे ! तो आपके सामने ऎसा पेज खुलेगा ! यहाँ आप से आप का वैलकम नोट पूछा जायेगा ( इमेज १) देखे ! यहाँ टिक लगाये और कन्टिन्यू कर दे !
यहाँ आप (लोगिन पिन) पर किल्क करेगे तो एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको 5 नम्बर का कोड देना होगा ( इमेज 2 ) देखे !
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ! कुछ इस तरह से, यहाँ पर आप अपना एड्रेस वगैरा की जानकारी देगे ! पूरा फ़ार्म भरने पर सबमिट कर दे ! अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा ! जो इस तरह से दिखेगा
अब आप के सामने ये पेज आयेगा ! जिसमे आपके एकाउंट का बैलेस दिखाया जायेगा !
अब आपका एकाउंट प्रयोग के लिये तैयार है ! देखने मे ऎसा होगा ! उम्मीद है ये जानकारी आपके लिये उपयोगी होगी !
3 comments:
बहुत अच्छी जानकारी
मैँ वरुण कुमार साह मैने कई ब्लोग के पोस्ट एक ही जगह पढे जा सके ईसलिए sanatanbloggers.blogspot.com एक ब्लोग बनाया आप भी इस ब्लोग मेँ अपनी पोस्ट करे इसके लिए लिए आप ब्लोग के लेखक बन जायेँ ये ब्लोग आपकी जरा भी समय नही लेगी क्योकि आप जो पोस्ट अपने ब्लोग पर लिखते हैँ उसकी प्रतिलीपी इस पर करना हैँ यहाँ पर अन्य आप के तरह ब्लोगर के साथ आपके पोस्ट भी चमकेँगी जिससे आपके ब्लोग कि ट्रैफिक तो बढेगी साथ ही साथ जो आपके ब्लोग को नही जानते उन्हे भी आपकी पोस्ट पठने के साथ ब्लोग के बारेँ मे जानकारी मिलेगी पोस्ट के टाईटल के पहले बाद अपना नाम अपने ब्लोग का नाम और फिर अंत मे अपने ब्लोग के बारेँ मे दो लाईन लिखे इससे ज्ञानोदय तो होगा ही और आप ईस मंच के लिए भी कुछ यहाँ पर पोस्ट कर पायेँगे।
sr aap ne boht ashi jankari di hai pr es acount me money kaise de ge or withdrawl kese kre ge
मित्र इसके लिये आप निम्न पोस्ट का को देखे
[url='']http://rightwayexchange.blogspot.com/2012/11/e-currency-account.html
http://rightwayexchange.blogspot.com/2012/10/e-currency-trade.html
http://rightwayexchange.blogspot.com/2012/11/e-currency-tradeing.html
http://rightwayexchange.blogspot.com/2012/10/e-currency-trade.html[/url]
Post a Comment