Sunday, November 11, 2012
Tuesday, November 6, 2012
एलर्ट पे (पेजा) payza works किस काम आता है......
एक मित्र आमिर जी ने प्रश्न किया है, कि पेजा किस काम आता है ! मित्र ( पेजा, पेपल लिबर्टी रिजर्व ) जैसी सभी ई करेंसियाँ इंटरनेशनल स्तर पर धन को स्थानातंरण करने का एक सरल और तेज तरीका है ! जो कि सारी दुनिया मे प्रचलित है, इन ई करेंसियो को मुख्यता इंटरनेशनल स्तर पर कंपनियो के साथ व्यापार करने मे प्रयोग किया जाता है ! इसके साथ साथ ही शेयर बाजार व अपनी आन लाइन खरीदारी मे भी आप इसका प्रयोग कर सकते है ! इसे आप ऎसे समझ सकते है ! यदि हम बैंक के माध्यम से धन को इंटरनेशनल स्तर पर स्थानातंरण करते है, तो उसमे पाँच से सात दिन तक लग जाते है ! अच्छा अगर हम किसी कंपनी या किसी व्यक्ति से कुछ खरीद या कोई सेवा ले रहे है, जिसे हम नही जानते और ना ही वो हमे जानते है तो क्या होगा ! क्या सेवा प्रदाता हमारी पेमेंट आने का इंतजार करेगा या वो नकद धन लेकर आपको आपकी चीज देना पसंद करेगा ! जाहिर सी बात है वो नकद डील करने मे यकीन रखेगा ! तो अब आती है हमारी ई करेंसी की बात चाहे वो कोई भी हो, पर यहाँ हम बात कर रहे है पेजा की ! तो ई करेंसियाँ आपको आपके एकाउंट मे अपना बैंक एकाउंट जोडने की सहूलियत भी देती है ! जिसकी वजह से अगर आप किसी को पेजा से पेमेंट करते है, तो पाने वाला व्यक्ति अपने पेजा एकाउंट से अपने धन को अपने बैंक एकाउंट में विड्राल कर सकता है ! अगर आप के पेजा एकाउंट मे बैलेंस है तो सिर्फ़ एक मिनट के अन्दर ही आपका धन अगली पार्टी के पास पहुँच जायेगा जिसे वो जब चाहे अपने एकाउंट मे विड्राल कर सकता है ! मतलब उसके लिये ये एक नगद डील होगी औए आप के लिये भी ! यहाँ भारत की बात करे तो तीन ई करेसियाँ आप को अपने एकाउंट मे अपना बैंक एकाउंट जोडने की सहूलियत देती है ! (१) पेजा (२) पेपल (३) मनी बूकर ! इन तीनो ई करेंसियो के एकाउंट मे अगर आप अपने एकाउंट को जोडते है ! तो आप जब चाहे अपने धन को विड्राल कर सकते है, इसमे आपका पैसा आपके एकाउंट मे आने में तीन दिन का समय लगेगा, पर यदि आप ने अपने पेजा एकाउंट मे अपना इंटरनेशनल क्रेडिटकार्ड भी जोडा हुआ है ! तो विड्राल करते ही आपका पैसा आपको फ़ौरन मिल जायेगा ! तो हर देश मे ई करेंसियो को बैंक एकाउंट से जोडने के लिये अलग नियम है ! पर सभी मुख्य इंटरनेशनल करेंसी वाले देशो मे सभी करेंसियो को अपने बैंक एकाउंट से जोडने की सहूलियत है ! इसलिये उनकी हर डील नगद ही होती है ! इन एकाउंटस की मदद से आप भी अपना पैसा फ़ौरन मंगा सकते है ! या कही भी फ़ौरन भेज भी सकते है !
नोट = भारतीय नियमो के अनुसार आप धन मंगा तो पायेगे, पर भेज नही सकते ! आपका क्रेडिटकार्ड आपका पैसा रिसिव तो करेगा पर अपलोड नही करेगा ! अगर आपको किसी ई करेंसी की जरूरत है तो आपको किसी एजेंट की ही जरूरत होगी !
उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आयेगी ! किसी अन्य मदद के लिये आप मुझे काल भी कर सकते है !
+91 9012543906, 9520899009
Location:
India
Sunday, November 4, 2012
पेजा (payza alertpay) का एकाउंट बनाये
पेजा payza alertpay का एकाउंट बनाये
मित्रो E-curreny के एकाउंटस की इस कडी मे मै आप को पहले liberty reserve का एकाउंट ओपन करने का तरीका बता चुका हूँ ! आज मै आप को payza का एकाउंट बनाने का तरीका बताऊगा ! कि इसे कैसे बनायें ! सब से पहले आप नीचे दिये लिंक को किल्क करे !
तो आप के सामने ऎसा पेज खुलेगा ! इस पेज पर आप sign up पर किल्क करेगे !
अब आप के सामने ये पेज आ जायेगा ! यहाँ पर 3 तरह के एकाउंट के आप्शन होगे, आप चाहे कोई भी चुन ले, पर मेरे अनुसार आप पर्सनल प्रो को चुने !
इस पर किल्क करने के बाद आप के सामने एक दूसरा पेज खुलेगा !जो देखने मे ऎसा होगा ! इसमे आप जो भी पिन डालेगे, उसे कही फ़ाथ से लिख ले ! ये जरूरी है, इस पिन की आप को ट्रान्जेक्शन करते वक्त जरूरत होगी ! इसका विशेष ध्यान रखे ! यहाँ पर दिये फ़ार्म को आप भर ले और सबमिट कर दे !
अब आपके सामने ये पेज खुलेगा ! इस पेज पर आप को आपकी ईमेल का वैलिडेशन दिखाया जायेगा ! मतलब अब आप अपने ईमेल एकाउंट मे लोगिन कर ले ! वहाँ पर आप को payza का एक मेल मिलेगा ! जिसमे एक लिंक होगा ! ऎसे
आप मेल के इस लिंक पर किल्क करेगे तो आप को ये पेज दिखायी देगा ! जिसमे आप का बैलेंस दिखायी देगा ! बस आप का payza एकाउंट तैयार है !
उम्मीद है कि ये पोस्ट आप को आप का payza account बनाने मे मददगार साबित होगी !
किसी भी अन्य मदद के लिये आप मुझे काल कर सकते है ! +91 9012543906, 9520899009
Location:
India
Friday, November 2, 2012
Liberty Reserve का एकाउंट कैसे बनाये
मित्रो आज मै आप को E-currency के एकाउंट ओपन करना बताउंगा
भारत मे E-currency का ज्यादा चलन ना होने के कारण यहाँ के लोग इस E-currency को प्रयोग करना तो चाहते है ! पर जानकरी ना होने के कारण कर नही पाते ! क्योकि लोग ये ही नही जानते है कि वो इसे कैसे खरीदेगे, कैसे इसका प्रयोग करेगे, कैसे और कहाँ पर वह अपनी E-currency को रख पायेगे ! अगर आप E-currency का प्रयोग किसी भी रूप मे करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले उस E-currency का एकाउंट बनाना चाहिये, जिस करेंसी का आप प्रयोग करना चाहते है उसी E-currency का आप एकाउंट बनाये ! मेरी आज की ये पोस्ट इसी विषय को लेकर है ! E-currency कई सारी है, तो आज हम सब से पहले Liberty Reserve के बारे मे जानेगे ! कि इसका एकाउंट कैसे बनाये....तो आप लोग तैयार है..............
Liberty Reserve का एकाउंट कैसे बनाये
आप अगर Liberty Reserve का एकाउंट बनाना चाहते है ! तो आप सब से पहले इस एड्रेस पर जाये !
https://www.libertyreserve.com/en/registration
यहाँ जाकर आप के सामने ऎसा पेज ओपन होगा ! आप इस फ़ार्म को भरे और एग्री कर ले ! अब आपके सामने अगला पेज ऎसे आयेगा, इस पेज पर आपका पासवर्ड और आपकी लोगिन पिन होगी ! अगर आप के पास प्रिंटर है तो इसे प्रिंट कर ले नही तो हाथ से लिख ले ! ये जरूरी है वरना आप अपने एकाउंट में लोगिन नही कर पायेगे !
अब आप ने पहले पेज पर फ़ार्म मे जो Email डाला था, अपने उस ईमेल एकाउंट मे लोगिन करे ! यहाँ पर आप को आप का एकाउंट नम्बर मिलेगा ऎसे
अब आप अपने Liberty Reserve के एकाउंट मे लोगिन के आप्शन पर किल्क करे ! अपना एकाउंट नम्बर जो आपको अपने मेल मे मिला था, व पासवर्ड डाल कर submit कर दे ! तो आपके सामने ऎसा पेज खुलेगा ! यहाँ आप से आप का वैलकम नोट पूछा जायेगा ( इमेज १) देखे ! यहाँ टिक लगाये और कन्टिन्यू कर दे !
यहाँ आप (लोगिन पिन) पर किल्क करेगे तो एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको 5 नम्बर का कोड देना होगा ( इमेज 2 ) देखे !
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ! कुछ इस तरह से, यहाँ पर आप अपना एड्रेस वगैरा की जानकारी देगे ! पूरा फ़ार्म भरने पर सबमिट कर दे ! अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा ! जो इस तरह से दिखेगा
अब आप के सामने ये पेज आयेगा ! जिसमे आपके एकाउंट का बैलेस दिखाया जायेगा !
अब आपका एकाउंट प्रयोग के लिये तैयार है ! देखने मे ऎसा होगा ! उम्मीद है ये जानकारी आपके लिये उपयोगी होगी !
मदद के लिये आप मुझे काल कर सकते है +91 9012543906, 9520899009
Labels:
liberty reserve,
एकाउंट
Location:
India
Thursday, November 1, 2012
लोगो की (E-currency) Tradeing को लेकर घबराहट
हमारे भारत में (E-currency) के व्यापार को लेकर जो घबराहट देखने को मिलती है ! वो सिर्फ़ भारत के लोगो को इसकी सही समझ न होना ही है ! मैं अपनी पिछली पोस्ट मे बता चुका हूँ, कि ये व्यापार कैसे होता है ! लेकिन फ़िर भी मेरे पास फ़ोन आते रहते है कि उन्हे उनके शहर मे ही कोई एजेंट मिल जाये, जिससे कि वो नगद धन देकर E-currency को खरीद सके ! मेरा कहना ये नही है कि आप मुझसे ही व्यापार करे, आप चाहे किसी के भी साथ व्यापार करे पर सावधानी के साथ ! जब ये चीज भारत के ज्यादातर लोगो के लिये नयी है ! तो फ़िर आपको आपके हर शहर मे स्थानीय एजेंट कैसे मिल सकता है ! मैने इस ब्लाग का निर्माण लोगो को E-currency के बारे में सही जानकारी हिन्दी मे उपलब्ध कराने के लिये ही किया है ! ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके बारे मे जानकारी हो सके ! अगर आप E-currency का प्रयोग करना चाहते है, तो आपको आन लाइन ही ये व्यापार करना होगा, नही तो मित्रो अभी तो ये विचार आप लोग छोड ही दे कि आपको कोई स्थानीय एजेंट मिलेगा ! शायद भविष्य मे ये संभव हो पाये पर अभी तो ये संभव नही है ! इसके सिर्फ़ दो विकल्प है, एक या तो आप आन लाइन किसी भी एजेंट की पूरी जानकारी ले फ़िर उसके साथ छोटी रकम का व्यापार शुरू करे विश्वास होने पर ही बडी डील करे, और दूसरा तरीका है, अगर आप बाय हैंड ही इसे खरीदना चाहते है ! तो आप इस व्यापार की खरीद फ़रोख्त का विचार ही त्याग दे ! ये ही आप के लिये उचित होगा
नोट: आप व्यापार किसी के भी साथ करे पर उसकी ज्यादा से ज्यादा जानकारी अवश्य ही ले !
किसी भी मदद के लिये आप मुझे काल कर सकते है.........+9012543906, 9520899009
Labels:
E-currency
Location:
India
Sunday, October 28, 2012
E-currency Trade का व्यापार का तरीका सीखे
नमस्कार मित्रो.....
कई मित्रो ने मेरे काम के बारे मे पूछा था ! तो मित्रो मै
आभासी धन का व्यापार करता हूँ ! अब आप कहेगे कि आभासी धन (E-currency) तो आपके लिये एक उदाहरण दे रहा हूँ, उम्मीद करता हूँ कि आप को समझ आ जायेगा ! जब हम नेट पर किसी साइट पर जाते है, तो हमे वहाँ पर कुछ प्रोडक्ट या कोई अच्छी सर्विस दिखायी तो देते है ! अगर वो भारत मे है तो हम उसे आसानी से खरीद सकते है पर अगर वो भारत से बाहर का हो तो हम मन मसोस कर रह जाते है !
क्योकि वो डालर की मांग करते है और भारत सरकार के नियमो के हिसाब से हम अपना पैसा बाहर नही भेज पाते है ! ज्यादातर साइटो पर आपने देखा होगा कि किसी प्रोडक्ट को बाय करने के लिये paypal, payza जैसी बटन होते है, जिन्हे किल्क करने पर वहाँ डालर की मांग की जाती है ! मेरा काम इससे ही
जुडा हुआ है ! इसे आप ऎसे समझ सकते है जैसे आप मुझे जानते है और विनोद जी
नही जानते मेरी कोई दुकान है, और विनोद जी को किसी सामान की जरूरत है !
विनोद जी के पास पैसे नही है ! तो मै विनोद जी को सामान क्यो दूँगा अगर
विनोद जी को पता है कि आप मुझे जानते है ! तो विनोद जी आप को कहेगे अगर आप
मुझे सामान देने के लिये कहते है तो मै सामान दे दूँगा ! अब चूँकि मै आप
को जानता हूँ तो आप के कहने पर मै विनोद जी को सामान दे दूँगा तो मेरा
पैसा आप पर वाजिब बैठता है, मुझे इस चीज से कोई लेना देना नही है ! कि आप
विनोद जी से पैसा लेगे या नही पर मै अपना पैसा आप से लूँगा ! तो मित्र
अगर आप paypal के बटन पर किल्क करने पर जो डालर की माँग आप से साइट पर की
जाती है तो मै आप से भारतीय रूपया लेकर आप को जबानी धन दे दूँगा जिसकी
मदद से आप अपना प्रोड्क्ट या सर्विस को खरीद सकते है ये ऊपर दिये उदाहरण
की तरह ही है ! मतलब paypal, payza, मुझे जानते है और आप को नही जानते तो
वो मेरे द्वारा कहने पर आप को वो चीज दे देगे जो आप चाहते है पर उनका
पैसा मुझे देना है ! एक बात मै अपनी पहले की पोस्ट मे भी कह चुका हूँ कि चाहे आप व्यापार किसी भी एजेंट के साथ करे ! पर आप उसके बैक ग्राउंड की जानकारी अवश्य ही ले
ले क्योकि ये व्यापार आन लाइन होता है ! ऎसा इसलिये कि इसमे धोखा देने वालो की भी कमी नही है, मेरी पोस्ट का मकसद केवल इतना है कि आप गलत लोगो के साथ अपना नुकसान न कर बैठे ! आशा करता हूँ कि आप को समझ आ गया होगा !
नोट = इसमे आपको धन पहले देना होता है क्योकि ये व्यापार आनलाइन ही चलता है ! क्योकि मै इस काम को कर रहा हूँ, तो ये मुझे भी पहले ही धन उनहे देना होता है ! कारण
ये है कि पहले आपसे धन लेकर कंपनी का डर खत्म की कही आप उनका पैसा गटक न ले ! फ़िर एजेंट भी ये ही करते है, पहले पैसा दो फ़िर आप (E-currency) ले !
अगर कुछ और जानना चाहते है तो आप मुझे सूचित कर सकते है..........धन्यवाद
Labels:
E-currency,
Trade
Location:
India
Subscribe to:
Posts (Atom)