सबसे पहले मै आज सभी मित्रो से माफ़ी चाहूँगा, अपने इतने समय गायब रहने के लिये ! मै आशा करता हूँ कि सभी मित्र मुझे माफ़ कर देगे और पहले कि तरह से ही मुझे सहयोग देगे !
Sunday, March 17, 2013
Sunday, December 9, 2012
paypal के एकाउंट को बनाना और वैरीफ़ाई करना सीखे
मित्रो मेरी आज की ये पोस्ट विशेष तौर पर ( आमिर भाई ) की मांग पर है ! उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट के जरिये आप paypal के एकाउंट को बना भी पायेगे और उसे वैरीफ़ाई भी कर पायेगे ! तो सब से पहले आप नीचे दिये हुये लिंक को किल्क कर ले......
https://www.paypal.com/
तो आप इसकी मेन साइट पर पहुँच जायेगे, अब जैसे ही आपने Sign Up Now पर क्लिक्क किया तो निम्न स्क्रीन आपके सामने आएगी !
उपरोक्त चित्र मैं सबसे पहले निम्न कार्य करें !
(१) अपने देश का नाम (गलत एंट्री न करें )
अब आपको किस प्रकार का खाता बनाना है
१) An account for individuals
२) An account for businesses
वैसे आप देश का नाम सेलेक्ट करने के बाद
पहला आप्सन जो की निम्न है वह क्लिक करें !
जैसे ही आप "Get Started" पर क्लिक करेंगे !
निम्न फॉर्म आपको दिखेगा (इसे फिल करें....ध्यान दें गलत जानकारी न लिखे )
पूरी जानकारी फिल करने बाद नीचे ड्रैग करें तो निम्न स्क्रीन आएगी ...
इसे भी फिल करें !
इतना करने के बाद नीचे पीले रंग का बटन है !
इस पर क्लिक करें
इसके बाद निम्न प्रक्रिया करनी होती है ....
चित्र देखें !
इसके बाद का अगला चित्र , यहाँ क्रेडिट कार्ड का नंबर न भरें तो उचित होगा, डेबिट कार्ड ही बेहतर और सुरक्षित है !
ये लीजिए तैयार हो गया आपका पेपाल अकाउंट ! अब लोगिन करने के लिए आप फिर से https://www.paypal.com पर जाइये ! आपके सामने अब यह स्क्रीन प्रदर्शित होगी !
और इसके तुरंत बाद आपका अकाउंट कुछ इस तरह से दिखेगा !
ध्यान दें अभी यह पूरी तरह से तैयार नहीं है ! मुख्य मुद्दे पर आते है ! ऊपर दिये चित्र में Add Bank पर क्लिक करें ! अब वहाँ एक फॉर्म दिखेगा, उस जगह आपको जानकारी भरनी है ,(ध्यान रहे आपकी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए ) वेरिफिकेसन के लिए पे-पाल आपके बैंक से कुछ धनराशी लगभग २५० रुपये कटेगा , जो की आपको कुछ समय में बापिस हो जाता है ! ध्यान रहे वेरिफिकेसन प्रक्रिया में ५ से ६ दिन का समय लगता है ! आप इस तरह समझे ! पे पाल खाता = आपका ई मेल आई डी (पैसा आने जाने का जरिया ) इसके बाद आपका पे-पाल खता का नाम , और गुप्त कोड डाल दीजिए ! अब आपका यह खाता जिस भी बैंक से कनेक्ट होगा वहाँ से पैसे का लेन देन होगा ! LIKE A DEBIT OR CREDIT CARD
डेबिट कार्ड का ही सारा काम है मित्रो यही आप के अकाउंट की एक्टिविटी दिखाता है यही आप के अकाउंट की पहचान है वर्ना आप को कोई नहीं जनता बैंक एकाउंटिग में
एक बात बताऊँ मित्र अगर आप का डेबिट अकाउंट नहीं है तो आप का कोई क्रेडिट अकाउंट भी नहीं है पेपाल वाले कोई बेवकूफ नहीं है जो आप से डेबिट अकाउंट की मांग करते हैं पेपाल पूरे वर्ल्ड की सब से सुरक्षित कम्पनी है जिस से आप आँख बंद कर के कहीं भी पुरे वर्ल्ड में पैसा भेज सकते हैं और आपने अकाउंट में मंगवा सकते हैं वो कम्पनी आप से डेबिट अकाउंट नंबर फोर्मिल्टी के लिए नहीं मांग रही आप ध्यान रखें !
मित्रो जब आप पेपाल एकाउंट मे अपना बैंक एकाउंट इस खाते मे जोड़ते है तो कुछ धनराशी पे-पाल खाते से आपके खाते में (२) बार जोड़ता है ! उसका विवरण आपको देना पड़ता है ...
निम्न फॉर्म मैं
अपनी पासबुक से सही एंट्री डालेंगे तो आपका बैंक खता कन्फर्म हो जायेगा , और आप अब लेन देन के लिए तैयार है !
आशा है ये जानकारी आप को लाभदायी साबित होगी ! किसी अन्य सहायता के लिये आप मुझे काल कर सकते है ! +91 9012543906, 9520899009
Location:
India
Tuesday, December 4, 2012
वेब दुनिया के जालसाज
आज के समय मे इस इंटरनेट की दुनिया मे किस पर यकीन करे किस पर नही ! इसके बारे मे कुछ कहा नही जा सकता है, इस पर किस तरह से यकीन करे ! मेरी इस पोस्ट को लिखने का कारण ये विश्वास ही है जो पहली बार अपने बिजनेस के नियम तोडने का खामियाजा मुझे नुकसान के रूप मे उठाना पडा ! मैने जब ये बिजनेस शुरू किया था, तो उसी समय ये नियम भी बनाया था कि मै पहले पैमेंट लूँगा ! उसके बाद ही पैमेंट करूँगा, इस तरह से सब कुछ ठीक चला आ रहा था ! अब हुआ यूँ कि मेरे पास ( विनय सक्सेना ) नाम के एक व्यक्ति का मैसेज आया कि वो मुझसे कुछ E-currency खरीदना चाहता है, मैने उसे वापस मैसेज किया कि ठीक है आप ले सकते है ! अब मेरे लिये भी वो बंदा नया था और मै उसके लिये नया था ! अब जब मैने उसे कहा कि वो मेरे बैंक एकाउँट मे पैसा डाल दे, तो वो कहने लगा कि वो मुझे नही जानता ! अब ये चीज मेरे लिये भी थी पर किसी एक को तो इसमे झुकना ही था ! सो मैने ही फ़ैसला किया कि लोग मुझ पर भरोसा करते है तो चलो आज मै भी कर के देख लूँ, पर मुझे क्या पता था कि मेरा भरोसा करना मुझ पर ही भारी पडने वाला है ! उसने कहा कि मै उसके एकाउँट मे 50$ डाल दूँ तो वह मुझे पैमेंट कर देगा पर 50$ के लिये मै तैयार नही हुआ ! तो हमारे बीच तय हुआ कि मै उसके एकाउँट मे 10$ डाल दूँ तो वह मुझे पैमेंट कर देगा ! अब जैसे ही मैने उसके एकाउँट मे 10$ डाले वह बंदा फ़ौरन ही गायब हो गया ! अब कल से उसका कोई अता पता नही है, मुझे इस बात से बडी ठेस पहुँची ! मुझे 10$ का दुख नही है, बल्कि दुख इस बात का है कि उसने मेरे विश्वास को ठेस पहुँचायी है ! अत: मित्रो सावधान मै खुद जिस चीज की हिदायत आपको देता हूँ मै विश्वास के कारण खुद ही उस चीज का शिकार हो गया हूँ ! मै शुक्रगुजार हूँ उसका कि वो मुझे इस छोटी सी रकम के बदले वो सिखा गया ! जिसकी मुझे और आप लोगो को जरूरत है ! मै इस चीज को मानता हूँ कि बिना विश्वास किये कोई भी काम नही होता है ! उसने मुझे तो ये शिक्षा दे दी है कि आगे से मै फ़िर कभी किसी का पहले से यकीन ना करूँ ! उसने तो ये 10$ कमा लिये है, पर मुझे तो यही पर रहना है और काम करना है ! इस पोस्ट का उद्देश्य ही ये है कि आप किसी भी ऎसी जगह पर यकीन न करे कि जिस के बारे मे जानकारियाँ छिपी हो, नही तो आपको इससे ज्यादा भी नुकसान उठाना पड सकता है ! आपकी इस बारे मे क्या राय है अपना सुझाव अवश्य ही दे,,,,,,,,,,
नोट : जालसाजो से हमेशा सावधान रहे, हमेशा उस जगह पर ही यकीन करे जहाँ पर आपसे पहले आने वालो ने किया हो इस चीज को ध्यान मे रखे
Labels:
E-currency. जालसाज
Location:
India
Thursday, November 29, 2012
E-currency account और उनके प्रयोग
नमस्कार मित्रो मेरी आज की पोस्ट इन एकाउंटस को लेकर है ! OKPAY, MONEYBOOKER, PERFECTMONEY, PAYZA, LIBERTY RESERVE, आदि ये सभी डिजिटल करेंसियाँ ही है ! जिनहे कि धन को एक जगह से दूसरी जगह बेहद तेजी से भेजने के लिये प्रयोग किया जाता है ! ये सभी ई करेंसियाँ नेट पर धन को स्थानांतरण करने का सुरक्षित और विश्व व्यापी साधन है ! इनके माध्यम से आप विश्व मे कही से भी धन को ले या दे सकते है ! अगर आप इनके माध्यम से धन का स्थानांतरण कर रहे है या नेट से कोई सामान खरीद रहे है तो आपका लेन देन बेहद सुरक्षित होगा, अगर आप इनके अथोराइज साइट से सामान खरीद रहे है ! तो ये आपको कुछ समय के लिये रिफ़ंड का आप्शन भी देते है, उस समय के अन्दर अगर आपको आपका सामान पसंद नही आया या उसमे कोई कमी है तो आप अपना धन रिफ़ंड भी कर सकते है ! हालाकिँ आप ने जो पेमेंट की थी वो पेमेंट उस साइट के पास ही होती है, पर इन करेंसियो के कान्ट्रेक्ट के कारण अगर आप उनके दिये टाइम के अन्दर अपने धन की माँग करते है तो आपको आपका धन वापस दे दिया जाता है ! लेकिन अगर टाइम खत्म होने के बाद आप धन को वापस करने की माँग करेगे तो आपको धन वापस नही लौटाया जायेगा इस बात का हमेशा ध्यान रखे !
आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी ! किसी अन्य सहायता के लिये आप मुझे काल भी कर सकते है +91 9520899009, 9012543906
Labels:
account,
E-currency
Location:
India
Tuesday, November 27, 2012
OKPAY का एकाउंट बनाना सीखे हिन्दी मे
नमस्कार मित्रो
आज E-currency Account की इस कडी मे आप Okpay के एकाउंट के बारे मे जानेगे ! कि इसका एकाउंट कैसे बनाया जाये ! तो अब आप नीचे के लिंक को किल्क करे !
अब आपके सामने ये पेज खुल जायेगा, जिसमे सब से पहले आप से आपके एकाउंट के बारे मे पूछा जायेगा ! जिसमे दो आप्शन होगे ! १ पर्सनल २ कारपोरेट, यहाँ पर आप पर्सनल को चुने, और इसके नीचे दिये फ़ार्म को भर ले ! फ़ार्म भरने के बाद नीचे दिये (एग्री और क्रियेट एकाउंट) बटन पर किल्क करे ! तो आपके सामने ये पेज आ जायेगा
इस पेज पर आपको आपका मेल बाक्स चैक करने के लिये कहा जायेगा ! अब आप अपने मेल मे लोगिन कर ले यहाँ पर आपको एक मेल मिलेगा, जिसमे एक लिंक होगा ! आपको जिसे किल्क करना है ! वो देखने मे कुछ ऎसा होगा ! लिंक को किल्क करने पर Okpay का एक नया पेज ओपन होगा !
अब आपके सामने आपका एकाउंट आ जायेगा ! वो आपको ऎसा दिखायी देगा, इसमे आपको बेयर और सेलर के बारे मे पूछा जायेगा ! आपको अपना एकाउंट किस रूप मे यूज करना है उसे चुन ले यदि आप इसे बाद मे सैट करना चाहे तो इसे आस्क मी लेटर से स्कीप कर दे ! अब आपके सामने आपका एकाउंट कुछ इस रूप मे होगा !
अब आपके सामने आपका एकाउंट कुछ इस रूप मे होगा ! यहाँ पर आपसे आपके एकाउंट की वैरिफ़िकेशन के बारे मे कहा जायेगा ! चाहे तो इसे वैरीफ़ाई कर सकते है, नही तो आपका एकाउंट प्रयोग के लिये तैयार है
आशा है ये जानकारी आपको सहायक सिद्ध होगी ! किसी अन्य सहायता के लिये आप मुझे काल भी कर सकते है ! +91 9012543906, 9520899009
Labels:
account,
E-currency,
OKPAY
Location:
India
Saturday, November 24, 2012
MONEYBOOKER यानि SKRILL का एकाउंट बनाना सीखे
मित्रो आज मै E-currency account की कडी मे MONEYBOOKER यानि SKRILL के बारे मे बता रहा हूँ ! जिसका एकाउंट बनाने के लिये आपको सब से पहले नीचे दिये लिंक को किल्क करना होगा !
https://www.moneybookers.com/app/
अब एक नया पेज खुलेगा जो ऎसा दिखायी देगा ! यहाँ पर signup के आपको दो आप्शन मिलेगे, १ कन्जयूमर, २ बिजनेस जिनहे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुने ! पर मेरी राय मे आपके लिये कन्जयूमर का आप्शन ज्यादा आसान रहेगा, जिसे किल्क करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का एक नया पेज खुल जायेगा !
इस पेज पर आपकी कन्ट्री और आपकी लेग्वेज पहले से सैट आयेगी, फ़िर भी अगर आप चाहे तो इसे बदल भी सकते है ! यहाँ पर आपसे एक बार और पूछा जायेगा कि आप किस तरह का एकाउंट चाहेगे ! पर्सनल या बिजनेस, यहाँ पर भी आप मेरे अनुसार पर्सनल को चुने, बाकि आपकी मर्जी ! अब आपके सामने ये पेज खुलेगा, जहाँ पर आप अपने एकाउंट की डिटेल देगे !
यहाँ अपनी डिटेल फ़ीड करके आप accept and create account को किल्क करे ! अब आपके सामने ये पेज खुलेगा, जिसमे आपको मिलेगा Congratulations - your account is now open! जिसमे आपको तीन आप्शन मिलेगे अपलोड मनी, वैरीफ़ाई आईडेटी, गो एकाउंट, आप गो एकाउंट पर किल्क करे ! अब आपके सामने नये पेज पर आपका एकाउंट कुछ इस तरह से दिखायी देगा !
अब आपके सामने आपका एकाउंट होगा कुछ इस तरह से
अपने एकाउंट के बेहतर प्रयोग के लिये आपको अब इसे वैरीफ़ाई कराना होगा, जिसमे आपका बैंक एकाउंट नम्बर और आपका क्रेडिटकार्ड सबसे खास होगा, इसमे आप सिर्फ़ उस बैंक की शाखा का एकाउंट ही जोड पायेगे जिस शाखा के पास SWIFT कोड होगा, वर्ना आप अपना बैंक एकाउंट नही जोड पायेगे, मतलब ये है कि अगर आप किसी बडे महानगर मे रहते है तो ये आपके लिये आसान होगा ! नही तो आपको कैसे भी ऎसी किसी ब्रान्च मे एकाउंट खुलवाना होगा जिसके पास SWIFT कोड हो ! इस चीज का ध्यान रखे ! अगर आप इसे वैरीफ़ाई नही भी करायेगे तो भी आप अपने एकाउंट से लेन देन तो कर पायेगे पर अपने एकाउंट मे अगर आप धन अपलोड करना चाहेगे तो वो आपको किसी और से ही कराना होगा, यदि आप अपने धन को विड्राल करना चाहेगे तो वो भी आपको किसी और की मदद लेकर ही करना होगा !
नोट : आपको इसमें अपने ईमेल को वेरीफाई कराना होगा जो लिंक आपको आपके मेल बॉक्स में मिलेगा !
नोट : आपको इसमें अपने ईमेल को वेरीफाई कराना होगा जो लिंक आपको आपके मेल बॉक्स में मिलेगा !
आशा करता हूँ ये लेख आपके लिये मददगार साबित होगा ! किसी अन्य मदद के लिये आप मुझे काल कर सकते है +91 9012543906, 9520899009
Labels:
account,
MONEYBOOKER,
SKRILL
Location:
India
Subscribe to:
Posts (Atom)